वक्त है खूबसूरत, भले recession जमा हो,
पेहेनना तुम sun-goggles, भले अँधेरा समाँ हो,
राजू श्रीवास्तव के जोक्स हों न हों, हँसते रहो बिन टेंशन तुम
cricinfo के stats याद कर कर के, करते रहो mention तुम;
करते रहो mention तुम;
अब तो बक बक करने की, पूरी आजादी है,
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है।
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है।
casino की trips se, या fossil की घड़ियों से ,
या फिर US trips की photos की वजह से,
Aeropostale की T-Shirts से,
और i-touch में बजते अल्ताफ रजा से,
इन सब बातों से, यादों में बंसने की,
हमारी बारी है।
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है।
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है।
Skiing में गिरना हो, या algonquin की हो बहार
तेरी ball पे छक्के पड़ें, या Pool में तुझसे हर कोई जाए हार,
छोटू के "challenges" हों, या दारु की बोतलें छुपानी पड़ें,
पर दीवाली-Christmas जैसी parties हमेशा चलती रहे;
भले किसी का knee-dislocate हो, पर birthdays में लातें हमेशा पड़ती रहे;
गम हो या खुशी हो, बस बीड़ी तेरी जलती रहे ।
बीड़ी तेरी जलती रहे,
ये दुआ हमारी है
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है
हो गई, मेरे दोस्त की शादी है
- Many many best wishes on your wedding Vivek
From all your TDC friends
Ankush
धुँए का ये छल्ला तो वाकई लाजवाब बनाया है दोस्त
ReplyDeleteदुआ करते है कि ये ब्लॉग बीड़ी सदा तेरी जलती रहे...