Monday, April 21, 2008

न्यू यॉर्क की यात्रा

न जाने कितने दिन/महीनों से इंतज़ार था उस जगह को देखने का, जहाँ जाने के लिए दुनिया बेताब रहती है। लेकिन शुरुआत से ही, नक्षत्र ख़राब चल रहे थे। सोचा था कि ६ april को ही पहुँच कर एक दिन घूम कर और थोड़ा आराम-वाराम करके फिर अगले दिन से ऑफिस पहुंचेंगे, लेकिन कुछ confusion के कारण टिकेट ही ७ april का मिला।

उसके बाद चक्कर शुरू हुआ, immigration/custom/border-security का। एहसास हुआ, कि जितने किस्से सुने थे, इनके खडूस होने का, और रंगभेद का, वो काफ़ी सच थे। पहली बार किसी देश के officers को इतना rude और mannerless पाया। शायद चेहरे पर मुस्कान आने पर उनके ज्यादा tax कटते होंगे। एक officer के साथ हुई मेरी बातचीत का एक अंश प्रस्तुत है:
.
.
.
officer: you are going on B1/B2 visa. Do you know, what this is meant for?
बेचारा: yes..this is for pleasure/business trip.
officer: No..this just entitles you to talk to me. You are not allowed to go there for consultation. You are taking the job away from an american citizen.
बेचारा (सोच में): ओह! तो वो web-site में सारी info हमें April-fool बनाने के लिए लिखी थी बुश भइया ने। ये १० साल का "multiple-entry" business visa, तो सिर्फ़ इससे बात करने का लगता है।
बेचारा (कुछ मुखर हुआ): so?
officer: so..you tell me!
बेचारा (फिर से विचारों की दुनिया में): वाह! अगर मैंने इसको बोला कि चलो रहने दो छोड़ो जाने दो यार, तो ये यूं ही मान जाएगा।
officer: where are you going to?
बेचारा (अब तो ये सिर्फ़ सोच ही सकता है..बोलने का हक तो सिर्फ़ सामने वाले के पास है): लगता है, इस US-visa से होनोलूलू और timbuctoo भी जा सकते हैं।
बेचारा (आखिरकार कुछ बोला): New York
officer: who do you work for?
बेचारा: i am an employee of Tata Consultancy Services, currently working for Morgan-Stanley.
officer: give me straight answers. who do you work for?
बेचारा (अब फिर खामोश रहकर विचार-मंथन की घड़ी है): hmmm. who do i work for? i provide consultancy to Morgan-Stanley (MS),..hence I work for them...but wait...i get paid by TCS, so why do i work for MS? that doesn't sounds correct..means, I DO work for TCS...
बेचारा: TCS
officer: then why are you going to MS?
बेचारा(सोच कुछ): good question. ये तो मैंने सोचा ही नहीं। अबकी बार..कुछ भी नहीं बोलूँगा..कुछ नहीं बोलने पर ये अपने आप timeout होकर next question पर खिसक जाता है।
officer: where is the actual work done?
बेचारा (खुश हो जा बच्चे ..वो वाकई timeout हो गया): Our team is at India, Canada and US.
officer (थोड़ा गुस्से में): Where .Is. the ACTUAL. Work. Done?
बेचारा(खुशी वापस। जुबान खोलने को किसने कहा था? ३-३ countries में टीम। उसकी क्या गलती confuse हो गया तो?): Canada and US।
officer: look don't mess with me. if you mess with me, i will throw you out. Now I am asking you the last time. WHERE.IS.THE.ACTUAL.WORK.DONE?
बेचारा(अबे तुझे क्या पड़ी है उसे IT industry समझाने की? तू ये सोच): अब समझ में आया कि IT कि सारी jobs US/UK से india क्यों भेजी जाती हैं।
बेचारा (वो बोल जो उसकी समझ में आए..एक जगह ): New York
.
.
और इस प्रकार मिली उस बेचारे को border cross करने की अनुमति.

फिर भी काफ़ी उम्मीदें लिए पहुँच गए उस देश में जहाँ मियां कोलंबस, गलती से पहुँच गए थे, ये सोच कर कि ये भारत देश है।
विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उस देश का सबसे बड़ा शहर - न्यू यॉर्क ! वहाँ पहुंचे सबसे बड़ी air-line - American से। लेकिन उसमें बैठ कर लगा कि लोग बेवजह ही air-india ko gaaliyan देते हैं । इस डब्बे जैसी एअरलाइन से तो अपनी आंटियों वाली एअरलाइन कहीं बेहतर है। तनु कि तबियत प्लेन से ही काफ़ी ख़राब हो गई थी..La Guardia से Jersey तक का सफर बहुत ही मुश्किल से कटा। और हाँ! टैक्सी वाले वहाँ के भी ठगते हैं।

Ramada Inn पहुँचने पर शुरू हुआ मुसीबतों का second round.

Tuesday, April 1, 2008

good news


I have won Orkut's competition for its new name. Though it sounds strange, but they liked my new name - Yogurt.


I have won 500 USD, which came at the right time, as I am going to NY this sunday. They will use this new name in stages spanning 3 months.


currently, you can see this name, only after logging in orkut:
.
.
.
.
.
OK...now that the auspicious day is over, I would like to thank everyone who congratulated me and hence participated in being a APRIL FOOL. Thanks guys n gals.