वैसे india से दूर रहने का एक फ़ायदा भी है। जन्मदिन दो दिन तक मना रहे हैं। कल india से सब लोग wish कर रहे थे, और आज यहाँ पर। आज पहली बार खुद ही भगवान् की पूजा करेंगे, तनु हलवा बना रही है, उसका भोग लगाएंगे, और माथे पर टीका। जैसा हमेशा मम्मी - पापा करते थे।
घर पर मम्मी पापा ने भी same किया। लेकिन बारिश की वजह से, आज वो लोग श्रृंगार देखने नहीं जा पाए।
उसके बाद दिन भर शाम कि पार्टी की तैयारी।
हम लोग आज भी जन्मदिन को कितने traditional ढंग से मनाते हैं। कितना अच्छा लगता है, भारत से इतना दूर रह कर भी अपना culture follow करना। खैर, अब happy birthday to me
No comments:
Post a Comment
Thanks for coming to my blogs. Your comments are appreciated.