मेरा और तनु का पहला Valentine's Day साथ-साथ। सुबह उठते ही, एक अच्छा सा गिफ्ट मिला, और उसके बाद Downtown जाने की तैयारी। Cab में downtown पहुंचे और लग गए USA की Visa-Line में। लेकिन यहाँ की line, thankfully इतनी लम्बी नहीं थी, और officers भी अच्छे ही मिले। Visa interview के बाद पूरा downtown घूमा। शाम होते ही, अपने veggie होने का दुःख सताने लगा। सारे अच्छे restaurants में सिर्फ़ Non-Veg ही special था। काफ़ी भटकने के बाद लेकिन किस्मत ने साथ दिया और हम पहुँच गए एक झक्कास टाइप restaurant में। वहाँ पर सारे items special थे । हमने स्पेशल garlic-bread, heart shaped pasta with rose sauce और एक मस्त champagne के साथ डिनर किया और फ़िर triple crepe + maple syrup + fruits + ice-cream का dessert.